आंबेडकर प्रतिमा व चबूतरा क्षतिग्रस्त करने का आरोप, जाति सूचक गाली देने का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा व उसके चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने का गंभीर मामला सामने आया है.
झाझा. थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा व उसके चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में गांव निवासी पेरू दास ने गांव के ही दर्जनभर युवकों के खिलाफ झाझा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया कि मनु स्मृति दिवस के अवसर पर वे लोग गांव में स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास एकत्रित थे. इसी दौरान गांव के दर्जनों युवक हरवे-हथियार के साथ वहां पहुंचे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो आरोपितों ने बाबा साहब के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. प्रतिमा नहीं टूटने पर उसके अगल-बगल व नीचे बने चबूतरे को तोड़ दिया गया. आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि जाते-जाते आरोपितों ने धमकी दी कि यदि यहां किसी तरह का निर्माण कार्य किया गया तो अंजाम बुरा होगा. पेरू दास ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी बाबा साहब प्रतिमा के पास लगी लाइट को तोड़ दिया गया था, इसे लेकर पंचायत हुई थी और बांड भी भरा गया था, बावजूद इसके दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
