मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र के ताराडीह रविदास टोला में शनिवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट में गीता देवी व प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 27, 2025 7:08 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के ताराडीह रविदास टोला में शनिवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट में गीता देवी व प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है