निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 12 मोतियाबिंद मरीजों की हुई पहचान

स्वास्थ्य समिति जमुई के निर्देश पर चकाई रेफरल अस्पताल की पहल पर चकाई पंचायत के नगड़ी गांव में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 27, 2025 7:45 PM

चंद्रमंडीह. स्वास्थ्य समिति जमुई के निर्देश पर चकाई रेफरल अस्पताल की पहल पर चकाई पंचायत के नगड़ी गांव में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों को आंखों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. शिविर में नेत्र चिकित्सक विमलेश कुमार और टेक्नीशियन राजीव कुमार ने कुल 65 मरीजों के आंखों की जांच की. जांच के दौरान 12 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई. वहीं 3 मरीज नेत्र संबंधित अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित पाये गये. इस दौरान मौके पर ही मरीजों को निःशुल्क आई ड्रॉप और जरूरी दवाइयां वितरित की गयी. जानकारी देते स्वास्थ्य प्रबंधक नवनीत चौरसिया ने बताया कि चकाई प्रखंड में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार अब हर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से न केवल दवा दी जा रही है, बल्कि जरूरत पड़ने पर 15 दिनों के भीतर मरीजों को मुफ्त चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त यदि किसी मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी तो रेफरल अस्पताल द्वारा उनका ऑपरेशन भी पूरी तरह निःशुल्क किया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है