तेज रफ्तार वाहनों का कहर चिंताजनक : सांसद

बांका सांसद गिरिधारी यादव शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चकाई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर हाल के दिनों में मृत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उनका ढांढ़स बंधाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 27, 2025 7:36 PM

एकदिवसीय दौरे पर चकाई पहुंचे बांका सांसद, मृतक के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढ़स चंद्रमंडीह. बांका सांसद गिरिधारी यादव शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चकाई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर हाल के दिनों में मृत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उनका ढांढ़स बंधाया. सांसद पहले झगरूडीह निवासी फागू पासवान के घर पहुंचे. फागू पासवान के पुत्र अंकित की दो दिन पूर्व ही बाराटांड़ में बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी. सांसद ने पीड़ित पिता को सांत्वना देने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद वे बाराटांड़ गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांच वर्षीय मासूम रविकांत के नाना राजेंद्र यादव से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. तत्पश्चात सांसद बालागोजी गांव भी गये. जहां उन्होंने लोजपा नेता प्रसादी पासवान के भतीजा संजय पासवान के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और शोकाकुल परिवार को हिम्मत दी. सांसद गिरधारी यादव शोक व्यक्त करते हुए कहा कि तेज रफ्तार वाहनों का कहर चिंताजनक है. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनसे यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करवाने की मांग की. जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही डीएम और डीटीओ से बात करेंगे. सांसद ने कहा पंचमुखी चौक से कियाजोरी चौक तक अक्सर तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर और हाइवा से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता पंचमुखी चौक से मिशन होते हुए कियाजोरी तक सड़क किनारे मजबूत बैरिकेडिंग लगवाने की है. इस दौरान सांसद के साथ नकुल यादव, अर्जुन यादव, प्रो. नारायण राम, जयप्रकाश पासवान, राजू राम, सुधीर ठाकुर, प्रवीण पासवान, मेघु यादव, कारू मियां, बिनोद पंडित सहित दर्जनों स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है