शिक्षकों की समस्याओं के समधान को ले गोप गुट ने की चर्चा

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की ओर से गुरुवार को जिलाध्यक्ष डीसी रजक की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 10, 2025 6:07 PM

जमुई. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की ओर से गुरुवार को जिलाध्यक्ष डीसी रजक की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गयी. बैठक में शिक्षक सहित संघ के सदस्यों की समस्या को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष डीसी रजक ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में 34540 कोटि के शिक्षकों को एमएसीपी (संवेतन पदोन्नति) का लाभ मिल चुका है, लेकिन जमुई जिले में शिक्षक अब भी इस लाभ से वंचित हैं. जिससे संघ के सदस्यों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारी से शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर गंभीरता से विचार करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर हमारी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया जाता है तो संघ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा. बैठक के उपरांत महासंघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने की मांग किया. बैठक में महासंघ के सचिव अवधेश कुमार तांती, जिला मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार, प्रीतम कुमार, उदय प्रसाद, राकेश कुमार, हर्षा बेनेडिक्ट, अनिल कुमार शर्मा, कामेश्वर दास, सुभाष सक्सेना सहित कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है