20 साल में सीएम के किये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएं

प्रखंड के गुलाब रावत नगर भवन में झाझा विधानसभा अंतर्गत सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बीएलए वन व बीएलए टू के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 6:24 PM

गिद्धौर. प्रखंड के गुलाब रावत नगर भवन में झाझा विधानसभा अंतर्गत सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बीएलए वन व बीएलए टू के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, कार्यक्रम प्रभारी सह जदयू के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चंद्रवंशी, राकेश दास सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन मजबूती, बूथ स्तरीय कमैटी को सशक्त बनाने पर बल दिया गया. वहीं, सरकार की योजनाओं से आम जनों को रूबरू कराने घर घर जाकर जागरूक करने पर जोर दिया गया. इस बैठक में कार्यक्रम प्रभारी धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि एनडीए सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन काल में किये गये चहुंमुखी विकास से आम जनों को अवगत कराएं. बैठक में भाग ले रहे विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ स्तर पर किसी वोटर का नाम प्रारूप मतदाता सूची में छूट गया हो, तो इस विषय पर कार्य करें. बैठक में उपस्थित सभी बीएलए टू को अपने अपने बूथ का मतदाता सूची सौंपा गया. आगामी चुनाव की निकटता को देखते हुए गंभीरता से इस दिशा में कार्य करने की बात कही साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सम्मेलन को प्रदेश प्रवक्ता महेश दास, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ राजेंद्र प्रसाद, जयनंदन सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद कारी अलाउद्दीन, लक्ष्मीपुर जदयू अध्यक्ष करुणा देवी, पूर्व अध्यक्ष पवन रंजन, संजय सिंह, गोपाल झा, महिला जदयू प्रकोष्ठ की रेखा देवी ने बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर तकनीकी सेल के पूर्व प्रदेश महासचिव वरिष्ठ जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार, सुबोध केशरी, अजित कुमार, पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, बलवंत सिंह, राजीव यादव, लखन मंडल, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष शिवेन्द्र रावत, भोला दास, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत के अलावे झाझा विधानसभा के कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है