आंबेडकर विचार मंच के सदस्यों ने की बैठक

आंबेडकर विचार मंच स्थल पर सदस्यों की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता बनारसी पासवान की अध्यक्षता में रविवार की देर संध्या को हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 4, 2025 9:12 PM

झाझा. आंबेडकर विचार मंच स्थल पर सदस्यों की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता बनारसी पासवान की अध्यक्षता में रविवार की देर संध्या को हुई. आंबेडकर विचार मंच का कार्यकाल पूरा होने पर कमेटी को भंग कर दिया गया है. उपस्थित सभी सदस्यों ने कर्मठ सदस्य भारत भूषण को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया. इसके अलावा आगामी 15 अगस्त में होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया. मौके पर अरविंद कुमार, निखिल कुमार, संजीत कुमार तांती, संतोष कुमार दास, रणधीर पासवान, महानंद बौद्ध, फागु दास, नागेश्वर तुरी, सनी कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है