आदिवासी कल्याण छात्रावास का नाम बदले जाने के विरोध में बैठक
चकाई में स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास का नाम बदलकर डॉ आंबेडकर छात्रावास किए जाने पर आदिवासी समाज के लोगों ने आपत्ती जतायी है.
चंद्रमंडीह. चकाई में स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास का नाम बदलकर डॉ आंबेडकर छात्रावास किए जाने पर आदिवासी समाज के लोगों ने आपत्ती जतायी है. इसे लेकर जनजाति अधिकार रक्षा मंच बिहार के बैनर तले पूर्व जिला पार्षद रामलखन मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे आदिवासी समाज के साथ धोखा बताया. मौके पर राम लखन मुर्मू ने बताया कि बीते लगभग दो माह पूर्व जमुई से कुछ लोग आए तथा आदिवासी कल्याण छात्रावास का नाम बदलकर डॉ आंबेडकर छात्रावास कर दिया. उन्होंने बताया कि यह आदिवासी समाज के साथ धोखा है. एक साजिश के तहत आदिवासियों के अधिकारों को छीना जा रहा है. इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर छात्रावास का पुराना नामकरण करने की मांग की है. वहीं जनजाति अधिकार रक्षा मंच के प्रखंड अध्यक्ष हुबलाल हेंब्रम ने बताया कि आदिवासी कल्याण छात्रावास का नामकरण डॉ आंबेडकर छात्रावास किस नियम के तहत किया गया है उसे सार्वजनिक किया जाय अन्यथा आदिवासी समाज द्वारा इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
