हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बिजली मिस्त्री घायल, पटना रेफर
जिला मुख्यालय स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया.
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल बिजली मिस्त्री की पहचान नप क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी आंनदी मिस्त्री का पुत्र गुड्डू शर्मा है. बताया जाता है कि गुड्डू शर्मा विद्युत विभाग में प्राइवेट मिस्त्री के रूप में कार्य करता है. शुक्रवार को एलआईसी कार्यालय के समीप बिजली पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल, पटना रेफर हुए गुड्डू शर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
