मोहनपुर में युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मंगलवार देर शाम युवक की हत्या से कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर निवासी केदार यादव (40 वर्ष) के रूप में की गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 9, 2025 9:23 PM

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मंगलवार देर शाम युवक की हत्या से कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर निवासी केदार यादव (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र सूरज यादव ने बताया कि मेरे पिता सरपंच से पंचायत संबंधित मामले में बातचीत कर सहोड़ा गांव से लौट रहे थे. तभी घात लगाये वीरो यादव, उसके पुत्र नौरंगी यादव समेत अन्य अपराधियों ने मोहनपुर व सहोड़ा गांव के बीच बहियार में हसुली से पीट-पीटकर मेरे पिता की हत्या कर दी. वहीं मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही वीरो यादव और उसके बेटे नौरंगी यादव ने बहला-फुसलाकर मेरी बेटी को भगा ले गया था. इस मामले को लेकर मेरे पति केदार यादव ने उसे बिहारशरीफ जिला के बिंद थाना क्षेत्र से पकड़ लिया था. वहां भी उन लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट की थी और इसके बाद थाने में भी बात गयी थी. मृतक की पत्नी अनिता देवी ने अपने बयान में वीरो यादव, नौरंगी यादव, संटू रविदास समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है. चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संटू रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर, घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है