अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए महिलाओं को करें जागरूक

रेफरल अस्पताल सभागार में सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बैठक की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:47 PM

झाझा . रेफरल अस्पताल सभागार में सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बैठक की. बैठक में उपस्थित एएनएम, जीएनएम, आशा कर्मी एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित प्रसव को लेकर हमसबों को जागरूक होकर कार्य करना है. उन्होंने कहा कि अपना-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर महिलाओं को जागरूक करें, ताकि वह व उनका बच्चा सुरक्षित रह सके. कार्यक्रम में मौजूद एनसीडी के डीसी हिमांशु नारायण, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने भी उपस्थित कर्मियों को सुरक्षित प्रसव को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं की लगातार जांच होनी चाहिए. साथ ही समय -समय पर टीकाकरण भी होनी चाहिए. इससे न सिर्फ जच्चा- बच्चा स्वस्थ रहेगा, बल्कि समाज के लोग भी जागृत होकर काम करेंगे .मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है