कार से शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
झाझा- सिमुलतला मुख्य मार्ग स्थित सतीघाट के समीप से पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि को एक कार से अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
झाझा. झाझा- सिमुलतला मुख्य मार्ग स्थित सतीघाट के समीप से पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि को एक कार से अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड से सिमुलतला-सतीघाट के रास्ते शराब की खेफ लाने की. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. सतीघाट के समीप पुलिस ने वाहन की जांच की तो कार के पीछे सीट कवर में छुपाकर रखी छह बोतलें विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव निवासी उपेंद्र नारायण सिंह का पुत्र संतोष कुमार है. जबकि चालक भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन संख्या सीएचजीरो1सीएस 6231 को जब्त कर लिया गया. उन्होने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
