संत दर्शन से जीवन होता है धन्य : निर्भय प्रताप सिंह
नेचर विलेज में स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज का भव्य स्वागत, संत दर्शन और आध्यात्मिक ज्ञान से गूंज उठा जमुई, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
जमुई.
नेचर विलेज जमुई में आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित किया गया. यह अवसर न केवल जमुई के लिए गौरव का क्षण बना, बल्कि पूरे अंचल में एक आध्यात्मिक चेतना का संचार भी हुआ. नेचर विलेज के संस्थापक सह अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि महाराज जी के आगमन के दौरान हजारों की संख्या में सनातनी श्रद्धालुओं और साधु-संतों की उपस्थिति रही, जिन्होंने गुरुजी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना. समारोह का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र व मानवता के कल्याण के लिए गुरुजी द्वारा दिये गये आध्यात्मिक मार्गदर्शन और जीवन-दर्शन का प्रचार-प्रसार रहा.गुरु चरणों से होता है सत्य और चेतना का उदय
गुरुजी के स्वागत में नेचर विलेज का प्रत्येक कोना भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा. स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज जैसे दिव्य संत के सान्निध्य से जमुई की धरती पर सत्य, धर्म और आध्यात्मिक नवचेतना का नया प्रभात हुआ है. नेचर विलेज परिवार ने संकल्प लिया कि वे गुरुजी के संरक्षण में सेवा और समर्पण के वटवृक्ष की भांति जुड़े रहेंगे. सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे महान तपस्वी जिन्होंने 40 वर्षों से अपने जीवन को तप और मानव कल्याण के लिए समर्पित किया है, उनका जमुई आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है. यह भूमि धन्य है, जिसने ऐसे संत को जन्म दिया. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आध्यात्मिकता की आवश्यकता पहले से अधिक महसूस की जा रही है. पूरी दुनिया आज भारत की ओर आध्यात्मिक दिशा की तलाश में देख रही है.गुरुजी ने दिया समाज सेवा और योग को समर्थन
स्वागत समारोह में गुरुजी ने नेचर विलेज द्वारा समाज सेवा, योग और आर्थिक जागरूकता के कार्यों की सराहना की और इसे एक पवित्र विचार बताया. उन्होंने आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है. गुरुजी ने जमुई के सामाजिक, आध्यात्मिक, आर्थिक और योगिक जागरूकता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
