विधिक जागरूकता शिविर में अपने अधिकारों से अवगत हुईं महिलाएं
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, मलयपुर वार्ड संख्या 14 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.
जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, मलयपुर वार्ड संख्या 14 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने बताया कि कानून का मूल उद्देश्य समाज में अच्छाई को बढ़ावा देना और बुराई को रोकना है. यह न्याय व्यवस्था सभी नागरिकों को समान अधिकार और गरिमा प्रदान करती है. इस अवसर पर आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत की जानकारी भी दी गयी और ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने लंबित मामलों का निपटारा कराएं. शिविर का संचालन अधिवक्ता हिमांशु कृष्ण पांडेय, पीएलवी विजय ठाकुर, रमेश गुप्ता, कंचन पांडेय, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, चंदन पांडेय, अजीत पांडेय, प्रदीप ठाकुर, टनटन साव, सोनू पासवान, कुंदन, वार्ड सदस्य सरिता देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका दर्शना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शिविर में दर्जनों ग्रामीण महिलाएं और बच्चे शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
