झाझा में खड़ी रही काठगोदाम एक्सप्रेस

आसनसोल मंडल ने एक घंटे का लिया ब्लॉक

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 20, 2025 9:35 PM

झाझा. आसनसोल मंडल द्वारा रेलवे संसाधन के अत्याधुनिकीकरण को लेकर एक घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस कारण झाझा रेलवे स्टेशन पर किऊल- जसीडीह व काठगोदाम- हावड़ा बाघ एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर खड़ी रही. जबकि पटना-जसीडीह ट्रेन इसके पहले के स्टेशन पर खड़ी रही. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि आसनसोल मंडल की ओर से जसीडीह के आसपास ब्लॉक लिया गया था. इस कारण झाझा स्टेशन पर कई ट्रेन खड़ी रही. जबकि कुछ ट्रेन को कंट्रोल करके झाझा लाया गया. उन्होंने बताया कि ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन शाम 4:25 में बाघ एक्सप्रेस चली. स्टेशन मास्टर ने बताया कि सिर्फ डाउन लाइन में ब्लॉक लिया गया था. ब्लॉक के समाप्त होते ही रेलवे परिचालन सामान्य हो गया.

वर्द्धमान-झाझा मेमू ट्रेन रही रद्द

झाझा. आसनसोल मंडल की ओर से कई स्टेशनों पर रेलवे आधुनिकीकरण कार्य जारी है. इसको लेकर वर्द्धमान-झाझा पैसेंजर ट्रेन रविवार को रद्द रही. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि आसनसोल मंडल की ओर से कई जगह पर रेलवे संसाधन को मजबूत करने को लेकर उक्त ट्रेन को रद्द कर कार्य किया गया. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन वर्द्धमान से खुलकर आसनसोल तक आयी और आसनसोल से ही लौट गयी. ट्रेन आसनसोल और झाझा के बीच रविवार को रद्द रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है