लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

कलश शोभायात्रा में 601 कुंवारी कन्या एवं महिला श्रद्धालुओं ने लिया भाग

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 31, 2025 10:16 PM

बरहट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखैय पंचायत के पनपुरावा गांव स्थित शिव मंदिर में 9 दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शनिवार को ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 601 कुंवारी कन्या एवं महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यात्रा शिव मंदिर के यज्ञ स्थल से निकल कर आसपास के गांवों से गुजरते हुए पावन नदी घाट पर पहुंची. जहां की अयोध्या धाम से आये हुए पंडित प्रदीप शास्त्री ने पूजा अर्चना कर विधि विधान से कलश में जल संग्रह करवाया. इसके पश्चात श्रद्धलु माथे पर कलश लेकर जय श्रीराम, जय माता दी, जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे.वहीं विद्वान पंडितों ने कलश स्थापित कर पूजन हवन के साथ 9 दिवसीय यज्ञ की शुरुआत किया. कलशयात्रा में भाग ले रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर युवाओं के द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा था तथा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी.

शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी कथा

यज्ञ के दौरान वृंदाबन धाम से आयी सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पूज्य देवी दीक्षा सरकार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक महायज्ञ में कथा सुनाएंगी. कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण बाल चरित्र, कंस बध, कृष्ण-रुक्मणी विवाह चरित्र कथा की भक्ति में झूमेंगे. प्रत्येक दिन झांकी के माध्यम से भगवान के विभिन्न स्वरूपों एवं लीलाओं का दर्शन होगा. यज्ञ समापन के अंतिम दिन भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा.

मेला का लुत्फ उठाएंगे श्रद्धालु

यज्ञ में कमेटी की ओर से मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में तारा मांची, ब्रेक डांस, झूला,कटघोरा, खेल खिलौने के साथ मिठाई की दुकान लगायी गयी है. इसके साथ ही यज्ञ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर पूजा कमेटी का गठन किया है. वहीं यज्ञ का आयोजन होने से आस-पास के गांव में भक्ति का माहौल है. कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है