नहीं होगी परेशानी, बस एक काॅल करने पर ठीक हो जायेगा चापाकल

भीषण गर्मी के मद्देनजर डीएम ने चापाकलों को ठीक करने के दिये निर्देश

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 3, 2025 10:20 PM

जमुई. भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में चापाकल मरम्मती दल कार्यरत है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मरम्मत दल घूम-घूम कर बंद पड़े चापाकल की मरम्मति कर रहा है. उन्होंने बताया कि गर्मी के समय में संभावित जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंडों में चलंत दल भेजा गया है. जहां भी चापाकल के मरम्मत की आवश्यकता होगी वहां एक फोन पर ठीक करवाया दिया जायेगा. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र का चापाकल खराब है, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसे लेकर बस एक फोन करें, चापाकल दुरुस्त कर दिया जायेगा. चलंत चापाकल मरम्मत दल के माध्यम से पीएचईडी द्वारा जिले के गांव-गांव में स्थापित किये गये खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करेगा ताकि गर्मी के मौसम में किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए तरसना नहीं पड़े. साथ ही बताया कि चापाकल मरम्मति को लेकर जिला कार्यालय में नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गयी है. इसके लिए एक नंबर 8544428957 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर अपने क्षेत्र के खराब पड़े चापाकल के बारे में जानकारी दे सकते हैं. इसके बाद विभागीय स्तर पर उसे ठीक करने की व्यवस्था की जायेगी. चापाकल की गड़बड़ी दूर करने या सामान बदलने की एवज में किसी भी प्रकार की कोई राशि किसी से नहीं ली जायेगी. मरम्मत दल में कई पिकअप, ऑटो रिक्शा और दोपहिया वाहन के साथ मिस्त्री और मजदूर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है