जदयू ने बूथ कमेटी के विस्तार पर की चर्चा

स्थानीय किसान भवन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में बूथ कमेटी एवं पंचायत कमेटी के विस्तार पर एक बैठक आहूत की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 23, 2025 9:27 PM

चकाई. स्थानीय किसान भवन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में बूथ कमेटी एवं पंचायत कमेटी के विस्तार पर एक बैठक आहूत की गयी. इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी संतोष सहनी ने बूथ कमेटी कैसे बनानी है, उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संगठन प्रभारी को सभी पंचायत अध्यक्षों ने एकमत होकर विश्वास दिलाया कि आगामी 26 तारीख तक सभी पंचायतों के बूथ कमेटी बनाकर प्रखंड अध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया जायेगा. इस बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव मंडल, राजीव रंजन पांडेय, राजेश वर्मा, नुनधन शर्मा, मो अब्बास, कांग्रेस दास, दिनेश राम, मुरलीधर तिवारी, धर्मदेव पंडित, मो अहमद, मो नजमुल, दशरथ पासवान, लाल बहादुर यादव, शीला देवी, सुभान मियां, खेमन राम, अमित तिवारी, बबलू रावत लालमोहन रावत, विद्यानंद राव, शिवजी केसरी सहित दर्जनों जदयू नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है