सादगी, ईमानदारी व जनसेवा की मिसाल थे जननायक : कौशलेंद्र कुमार

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शनिवार को महावीर वाटिका जमुई में जदयू की ओर से धूमधाम से मनायी गयी.

कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर जुटे जदयू नेता व कार्यकर्ता जमुई. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शनिवार को महावीर वाटिका जमुई में जदयू की ओर से धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में जिले भर से जदयू के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की जीवंत मिसाल थे. उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए जो कार्य किये, वे आज भी बिहार के लिए प्रेरणास्रोत हैं. यही कारण है कि उन्हें ‘जननायक’ की उपाधि दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाझा विधायक दामोदर रावत ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को अपनाकर ही बिहार के विकास की राह प्रशस्त हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए राज्य में विकास और सामाजिक न्याय की नई गाथा लिख रहे हैं. कार्यक्रम में जमुई जिला संगठन प्रभारी संतोष साहनी, प्रदेश राजनीतिक सलाहकार इंजीनियर शंभू शरण, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव हिना नाजनीन, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अरुण भारती, तकनीकी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव हरिओम कुशवाहा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विजय मंडल, जिला महासचिव राकेश सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन, विचार और संघर्षों पर प्रकाश डाला. इसके अलावा वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव रावत, दिनेश मंडल, जमुई नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू रावत, रामानंद सिंह, जमील अहमद, भीष्मदेव मंडल, गुरुदयाल यादव, अजय सिंह, सुजीत मेहता, सुभाष कुमार, बबलू सिंह, रघुवीर कुमार, प्रवीण कुमार, श्याम कुमार सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >