जय मातादी के उदघोष से गूंजा केशोफरका

प्रखंड के केशोफरका में मंगलवार को कलशयात्रा के साथ श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. 12 दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का समापन 10 मई को होगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 29, 2025 10:07 PM

सोनो. प्रखंड के केशोफरका में मंगलवार को कलशयात्रा के साथ श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. 12 दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का समापन 10 मई को होगा. इस महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों की मदद से केशो फरका की शिव शक्ति सेवा समिति की ओर से किया गया है. मंगलवार की सुबह 1500 कलश को माथे पर लेकर महिलाओं व कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. ढोल नगाड़े के बीच सजे हुए घोड़ों सहित अन्य कई झांकी भी यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान जय माता दी के उदघोष से वातावरण गूंजता रहा. कलश यात्रा केशो फरका गांव का भ्रमण कर मड़रो होते हुए बरनार नदी तक पहुंची जहां विद्वान पंडितों व आचार्यों ने पूरे विधि विधान से वरुण देवता का आह्वान कर कलश में जल भरवाया. इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए शर्बत- पानी की व्यवस्था की गयी थी. बुधवार से विधिवत यज्ञ पूजन होगा जो 10 मई तक चलेगा. इसमें प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, देवी आराधना, कथा व प्रवचन जैसे अनेक धार्मिक क्रियाकलाप होंगे. आयोजकों ने बताया कि यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. प्रत्येक दिन संध्या में अलग अलग गायकों द्वारा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत से ही पूरा इलाका भक्ति में डूब गया है और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है