31 मई से 1 जून तक नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेगा जाबिर

31 मई व 1 जून को नेपाल में होगा आयोजन

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:52 PM

झाझा आगामी 31 मई से 1 जून तक नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पटना विश्वविद्यालय का कराटे खिलाड़ी व झाझा निवासी मो जाबिर शामिल होगा. इसके लिए वह 29 मई को नेपाल के लिए रवाना होगा. जाबिर के कोच राहुल कुमार ने बताया कि नेपाल में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता नेपाल के काकनभीटा, झापा में आयोजित है. जाबिर लगातार इसके लिए 6 से 8 घंटे अभ्यास कर रहा है. हमें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में भी वह अव्वल आएगा और उसका प्रदर्शन बेहतर होगा. कराटा चैंपियन जाबिर अंसारी ने बताया कि अब तक हम श्रीलंका, थाईलैंड, चीन, तुर्की व इजिप्ट में जाकर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और कई तरह के पदक जीत चुके हैं. फिलहाल उम्मीद है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. उसकी सफलता की झाझा वासियों ने भी कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version