आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के कायरनापूर्ण कुकृत्य के विरोध में भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह के अगुआई में सैकड़ों युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:43 PM

जमुई . पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के कायरनापूर्ण कुकृत्य के विरोध में भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह के अगुआई में सैकड़ों युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर कचहरी चौक पहुंचा. इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने देश के कोने-कोने से घूमने गये हिन्दू भाई से धर्म पूछकर पर्यटकों को गोलियों से छलनी करना पूरी तरह से अमानवीय कुकृत्य का अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि अब आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी हो गया है. कैंडल मार्च समापन से पूर्व सभी युवाओं ने 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम घटना में मारे गये पर्यटकों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की. कैंडल मार्च में एलोसी कमांडो के ट्रेनर एसके टाइगर, सनोज प्रजापति, सुभाष कुमार, जितेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, कर्मवीर रावत, मौसम कुमारी, काजल कुमारी चंद्रकला कुमारी, निशु यादव, रागिनी कुमारी, सविता कुमारी सहित सैकड़ो युवा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है