राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराना आवश्यक

डीलरों को भी सभी लाभुकों को घर घर जा कर केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 3:43 PM

अलीगंज. राशन कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने को लेकर विभाग के कर्मी लगातार काम कर रहे हैं. इसे लेकर डीलरों को भी सभी लाभुकों को घर घर जा कर केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में राशन कार्ड धारक सभी सदस्यों का ई-केवाईसी करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर लाभुक को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और राशन उठाव में भी दिक्कत होगी. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों का डाटा वेरिफिकेशन भी आवश्यक है. प्रवासी मजदूर जिनका अबतक राशन कार्ड नहीं बना है. उन्हें राशन कार्ड बनाने के लिए जल्द-से-जल्द ऑनलाइन अप्लाई करना आवश्यक है. ऑनलाइन अप्लाई होते ही आचार संहिता के बाद उनका राशन कार्ड स्वीकृत कर दिया जायेगा. उन्होंने सभी लोगों से केवाईसी कराने को लेकर अपने क्षेत्र के पीडीएस डीलर से संपर्क करने की अपील किया. उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी नि:शुल्क किया जाना है अगर किसी के द्वारा राशि की मांग किया जाता है और जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर सभी डीलर उपस्थित थे. स्पीड ब्रेकर से टकरायी बाइक, दो घायल सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 सोनो-खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान जमुई के नीतीश कुमार व रोहित कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. बताया जाता है कि दोनों घायल बाइक से बटिया स्थित झुमराज बाबा मंदिर जा रहा था. सोनो बलथर मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से टकराकर उसकी बाइक नियंत्रित हो गयी और दोनों बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का समुचित इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version