बाल विवाह की रोकथाम के लिए बालिकाओं को शिक्षित होना जरूरी
प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय व समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा के प्रचार को लेकर प्रखंड स्वच्छता प्रबंधन शक्ति सुरेश की अध्यक्षता में बैठक हुई.
झाझा. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय व समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा के प्रचार को लेकर प्रखंड स्वच्छता प्रबंधन शक्ति सुरेश की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मौजूद समग्र सेवा के सचिव नागेश्वर ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक दोष है. इसे दूर करने के लिए बालिकाओं की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित लोगों को बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देने को कहा. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित उम्र में ही शादी करने की बात कही. उन्होंने विद्यालय से छूटे हुए बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने पर भी बल दिया. इसके दिए उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों को जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. सचिव ने कहा कि जब बालिका शिक्षित होगी तो एक परिवार शिक्षित होगा और उस परिवार के सभी सदस्य पढ़े लिखे होंगे. इससे न सिर्फ परिवार आगे बढ़ेगा, बल्कि हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा. मौके पर विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षिका के अलावा अनूदित शर्मा, कुंदन कुमार, साधना कुमारी, अनिता देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
