विद्यालयों में जांच, एमडीएम की गुणवत्ता पर दिया जोर

डीएम के निर्देश पर जिले के झाझा व सोनो प्रखंड के 436 विद्यालयों में चला जांच अभियान

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 24, 2025 10:28 PM

जमुई. डीएम अभिलाषा के निर्देश पर शुक्रवार को झाझा व सोनो प्रखंड के कुल 436 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया. डीपीआरओ भानुप्रकाश ने बताया कि इस विशेष अभियान में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विद्यालयों में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता, मात्रा, स्वच्छता एवं वितरण प्रक्रिया की गहनता से जांच की. जांच के दौरान भोजन निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री, खाना पकाने की प्रक्रिया तथा रसोई की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. निरीक्षण कर रहे दलों ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश देते हुए जांच प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने को कहा. अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं पोषक मध्यान्ह भोजन सुनिश्चित कराना रहा. प्रशासन की इस पहल को स्थानीय स्तर पर सराहना मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है