लोगों को उनके मौलिक कर्तव्य की दी गयी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को झाझा प्रखंड के अंतर्गत दादपुर के झा टोला में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.
जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को झाझा प्रखंड के अंतर्गत दादपुर के झा टोला में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार शर्मा एवं कुमारी नेहा पाराविधिक सेवक ने किया. जागरूकता शिविर का विषय सूचना का अधिकार एवं नागरिकों के मौलिक कर्तव्य के विषय में था. कार्यक्रम में लोगों को नालसा की गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए चलाए जा रही निशुल्क विधिक सेवा के बारे में भी जानकारी दी गयी. पैनल अधिवक्ता ने बताया की सूचना के अधिकार अधिनियम से विभिन्न विभागों के कार्यकलाप में पारदर्शिता आयी है. जनता अब किये गये कार्यों का हिसाब सूचना के अधिकार के माध्यम से किसी भी विभाग से प्राप्त कर सकती हैं. संविधान में हमें अपने मौलिक अधिकार के अतिरिक्त कुछ मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना है, इसकी जानकारी प्रत्येक नागरिकों होनी चाहिए. सूचना के अधिकार अधिनियम से लोकहित में किए गए कार्यों का विवरण संबंधित विभाग से हम प्राप्त कर सकते हैं इससे काफी हद तक भ्रष्टाचार में रोक लगाई जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
