महादलित टोलों में युवाओं को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी
डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अलीगंज प्रखंड के विभिन्न महादलित टोलों में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से विशेष विकास शिविर लगाया गया.
अलीगंज . डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अलीगंज प्रखंड के विभिन्न महादलित टोलों में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से विशेष विकास शिविर लगाया गया. इस अवसर पर कैथा, मिर्जागंज और दरखा पंचायतों के महादलित टोलों में शिविर लगाकर युवाओं को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. डीआरसीसी कर्मियों ने मौके पर उपस्थित युवाओं को इन योजनाओं के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया. कुशल युवा कार्यक्रम में 10 युवाओं ने मौके पर आवेदन भी किया. इससे पूर्व डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में डीआरसीसी के कर्मियों द्वारा सीनियर छात्रों और प्रोफेसरों के साथ एक जागरूकता संगोष्ठी भी आयोजित की गयी, इसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर योजनाओं से संबंधित सवाल पूछे और जानकारी प्राप्त की. शिविर को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गयी. इसमें सभी पंचायतों के विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे डीआरसीसी की टीम के साथ मिलकर प्रत्येक पंचायत में ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन कर छात्रों को योजनाओं से जोड़ने में मदद करें. बैठक में सहायक प्रबंधक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम संतोष कुमार साह, सहायक प्रबंधक, योजना सचिन कुमार और इंद्रसेन कुमार सिन्हा, आईटी सुपरवाइजर अमित कुमार गुप्ता, मधुसूदन कुमार और नवीन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
