सुबह छह से आठ बजे तक काउंटर से मिलेगा नीरा
प्रखंड क्षेत्र के रजला कला पंचायत में अस्थाई नीरा काउंटर का उद्घाटन सोमवार को जीविका जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के रजला कला पंचायत में अस्थाई नीरा काउंटर का उद्घाटन सोमवार को जीविका जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि निरा एक पेय पदार्थ है. जिसे पेड़ से सूर्योदय से पहले निकाला जाता है. इसका नियमित सेवन करने से शारीरिक व मानसिक समस्या दूर होती है. यह काउंटर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि निरा के उत्पादन, गुणवत्ता, नियंत्रण व विपणन के बारे में पहले भी लोगों की जानकारी दी गई है. यह उधमिता से जुड़ा एक योजना है. उन्होंने बताया कि निरा में कैल्शियम, आयरन, जिंक, विटामिन समेत कई तरह के मुख्य पदार्थ पाए जाते हैं, जो मधुमेह, टीबी जैसे बीमारियों से छुटकारा देता है. उन्होंने कहा कि निरा काउंटर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय के लोगों को अवसर उपलब्ध कराना है तथा पारंपरिक निरा उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देना है. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार, युवा पेशेवर शालिनी कुमारी, सामुदायिक समन्वयक आशीष कुमार, अजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
