एसएसबी ने निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया उदघाटन

कभी नक्सल प्रभावित रहे चरकापत्थर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में जुटे एसएसबी की ओर से इन महिलाओं निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 22, 2025 9:54 PM

सोनो . कभी नक्सल प्रभावित रहे चरकापत्थर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में जुटे एसएसबी की ओर से इन महिलाओं निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. 16वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार सोमवार को ””””सी”””” समवाय चरकापत्थर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन थम्हन में छह दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. एसएसबी के पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं ने फीता काटकर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर सहायक कमांडेंट रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर भी देंगे. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के संचालन में अहम भूमिका निभा पाएंगी. उन्होंने सभी प्रतिभागी महिलाओं से अपील की कि वे इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें. यह सिलाई प्रशिक्षण सोमवार से शनिवार तक चलेगा जिसमें आधुनिक सिलाई तकनीक, डिजाइनिंग और छोटे व्यवसाय की मूलभूत जानकारी दी जाएगी. प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं मौजूद ग्रामीण व प्रशिक्षण लेने आई महिलाओं ने इस पहल के लिए सशस्त्र सीमा बल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है