क्षेत्र का समुचित विकास करना ही मेरी प्राथमिकता : मंत्री सुमित कुमार सिंह
क्षेत्र का समुचित विकास ही हमारी प्राथमिकता है. इसे लेकर ही मैं दिन-रात लगा रहता हूं. उक्त बातें प्रदेश के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई प्रखंड के कोराने गांव में स्थित राजकीय लालमणि मध्य विद्यालय के समीप पौने दो करोड़ की लागत से बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का उद्घाटन करते हुए कही.
चंद्रमंडीह. क्षेत्र का समुचित विकास ही हमारी प्राथमिकता है. इसे लेकर ही मैं दिन-रात लगा रहता हूं. उक्त बातें प्रदेश के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई प्रखंड के कोराने गांव में स्थित राजकीय लालमणि मध्य विद्यालय के समीप पौने दो करोड़ की लागत से बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस छात्रावास के बनने से क्षेत्र के सैकड़ों छात्र लाभान्वित होंगे. साथ ही उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा. अपने भाई-बहनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इसके लिए मैंने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चकाई में एक डिग्री कॉलेज की मांग की थी. इसके लिए 14 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है. कॉलेज निर्माण के लिए शीघ्र ही कार्य का प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सब आप सभी के प्रेम, सहयोग और समर्थन की ऊर्जा से संभव हो सका है. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, जदयू युवा जिला महासचिव अमित तिवारी, मिथिलेश राय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, नूनधन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
