मंत्री सुमित ने किया डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के माधोपुर में 13 करोड़ की लागत से बनने वाली सरकारी डिग्री महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 8, 2025 9:43 PM

चंद्रमंडीह . बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के माधोपुर में 13 करोड़ की लागत से बनने वाली सरकारी डिग्री महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना मेरी प्राथमिकता में शामिल है. मैं इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत था. यह पहल शिक्षा को विस्तार और क्षेत्रीय विकास को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह सरकार की शिक्षा और समग्र विकास के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है. महाविद्यालय के निर्माण से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अपने घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इससे न केवल शिक्षा स्तर में वृद्धि होगी बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति को भी नई दिशा मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज साह ने किया। जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने किया. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत राय, महेंद्र सिंह, धर्मदेव महतो, सुनील वर्णवाल, रंजीत राय, अमित तिवारी, राजेश चौधरी, कांग्रेस दास, मिथलेश राय, रोहित राय, पंचानंद राय सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के समापन के पूर्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित कार्यक्रम मे मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है