रामचंद्रडीह पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन आज, सीएम करेंगे उद्घाटन

चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्चुअल माध्यम से पटना से किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 30, 2025 9:37 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्चुअल माध्यम से पटना से किया जायेगा. जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया बुद्धो रजक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ की लागत से छह माह के अंदर भव्य पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है. अब पंचायत के सारे कार्यों का निबटारा पंचायत भवन से ही होगा. इससे पंचायतवासियों को काफी सहूलियत होगी. इस दौरान मौके पर सहायक अभियंता श्रीराम कुमार सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं आम लोग पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे. वहीं पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन को लेकर पंचायतवासियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है