अलीगंज प्रखंड में जदयू कार्यालय का उद्घाटन, कार्यकर्ताओं में उत्साह

प्रखंड के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर दरखा मोड़ के समीप स्थित जगदीशपुरम भवन में सोमवार को जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 21, 2025 10:05 PM

अलीगंज. प्रखंड के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर दरखा मोड़ के समीप स्थित जगदीशपुरम भवन में सोमवार को जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसके उपरांत बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक भी की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जिला संगठन प्रभारी संतोष साहनी, जिला महासचिव मो नौशाद कैयाम, चकाई विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव महतो, सिकंदरा प्रभारी विनोद पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मेहता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मेहता ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव मो नौशाद कैयाम ने किया.

संगठन को और धारदार बनायेंगे : जिलाध्यक्ष

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि जदयू का संगठन कार्यकर्ताओं की मेहनत से मजबूत हुआ है. कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की प्राथमिकता है. नीतीश कुमार के हाथों को बूथ स्तर पर मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है. जिला संगठन प्रभारी संतोष साहनी ने कहा कि सभी पंचायतों में बूथ कमेटी का गठन हो चुका है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर हर बूथ पर कैटेगरी वाइज सूची तैयार कर जिला कार्यालय भेजने की बात कही. पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो पहचान बनायी है, वह गर्व की बात है. बिजली, सड़क, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है. यह तभी संभव है जब हम सभी एकजुट होकर पार्टी के निर्देशों के अनुरूप काम करें. नेताओं ने कहा कि वर्षों से अलीगंज में जदयू का कोई कार्यालय नहीं था. यह कार्यालय युवा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जिलाध्यक्ष की पहल का परिणाम है. संगठन को नई दिशा देने में यह कार्यालय मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर रामाशीष कुशवाहा, मो डब्लू, रोहित कुमार, जहांगीर, विपिन सिंह, सागर महतो, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, कमलेश कुमार, सुमित कुमार समेत बड़ी संख्या में जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है