मंत्री सुमित ने कई योजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने रविवार को चकाई प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 15, 2025 6:12 PM

चकाई. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने रविवार को चकाई प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया, जो 35 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है. इसके साथ ही पौधरोपण कर लोगों को हरियाली का संदेश दिया. इसके पश्चात मंत्री ने नौवाडीह के संघरा गांव में पंचायत भवन का शिलान्यास व फरियताडीह पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. वहीं डब्लूटीयू (वॉटर ट्रीटमेंट यूनिट) का भी उद्घाटन किया गया. मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि आज चकाई विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चकाई विधानसभा में सबसे अधिक सड़क, पुल और पुलियों का निर्माण कार्य कराया गया है. उन्होंने दावा किया कि हर वर्ष औसतन 500 करोड़ रुपये की योजनाएं चकाई में धरातल पर उतर रही हैं. मंत्री ने कहा कि चकाई विधानसभा विकास के मामले में जल्द ही पूरे बिहार में नंबर वन होगा. चकाई प्रखंड में सैकड़ों आहर एवं जलाशयों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. किसानों के हित में बहुप्रतीक्षित बरनार जलाशय योजना का टेंडर भी जल्द ही होने वाला है. इसके बन जाने से खेतों को पानी मिलेगा और किसानों की खुशहाली सुनिश्चित होगी. इससे पूर्व मंत्री ने चकाई के आंबेडकर भवन में मां जगदम्बा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर द्वारा आयोजित निःशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह, पीओ संजय कुमार झा, बीपीआरओ संजय कुमार, प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख धांति देवी, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, महेंद्र सिंह, शिव पूजन सहाय, दिलीप उपाध्याय, अमित तिवारी, प्रहलाद रावत, दिनेश यादव, पोझा मुखिया मो अब्बास अंसारी, नंदन शर्मा, कार्तिक पासवान, मुखिया प्रतिनिधि परांची राजेश पासवान, मिथलेश राय, पंचानंद राय, रोहित राय, प्रदीप कुमार, केदार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है