अगर किराये पर रहते हैं बाहर, तब भी आपको मिलेगा गैस का कनेक्शन
जिले के महादेव सिमरिया में सोमवार को महादेव इंडेन ग्रामीण बिक्री प्रचार अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बिक्री अधिकारी आशीष कुमार के द्वारा लोगों को कई तरह की जानकारी दी गयी.
जमुई. जिले के महादेव सिमरिया में सोमवार को महादेव इंडेन ग्रामीण बिक्री प्रचार अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बिक्री अधिकारी आशीष कुमार के द्वारा लोगों को कई तरह की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में यह बताया गया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलिंडर का कनेक्शन भी अब मिलने लगा है. अगर कोई छोटा परिवार है. जहां कम सदस्य हैं और गैस की खपत कम है, उन परिवारों के लिए यह कनेक्शन काफी लाभदायक है. इसके साथ ही अगर कोई छात्र-छात्रा बाहर रहते हैं या नौकरी-पेशा करने वाले लोग अकेले रहते हैं. इसके साथ ही अगर आप किसी और जिले से जमुई जिले में आकर रहते हैं तब भी आपको यह कनेक्शन मिल जायेगा. इसमें पांच लीटर का छोटा सिलिंडर दिया जायेगा. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि बाजार में उपलब्ध अवैध और अनाधिकृत गैस सिलिंडरों का उपयोग न केवल खतरनाक है, बल्कि यह पूरी तरह से कानून के विरुद्ध भी है. ऐसे में हमेशा अधिकृत इंडेन वितरकों से ही गैस सिलिंडर लेना चाहिए. स्थानीय लोगों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और एलपीजी सुरक्षा तथा प्रमाणित उत्पादों के महत्व को समझने के लिए इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम में पृथ्वी राज चौहान, सिंधु पासवान सहित कई अन्य इंडेन ग्रामीण वितरक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
