15 लाख और स्कॉर्पियो की लालच में पुलिसवाले ने पत्नी को जान से मारा, 4 साल की बेटी ने खोला राज
Bihar News: बिहार में दहेज के लिए जमुई के डाढ़ा गांव में पति ने मां-पिता, बहन और भांजे संग मिलकर पत्नी आराधना कुमारी की हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन चार साल की बेटी ने पुलिस के सामने लाठी-डंडों से पिटाई और गला दबाने का राज खोल दिया.
Bihar News: बिहार में जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में दहेज के लालच में एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने अपने माता-पिता, बहन और भांजे के साथ मिलकर पहले पत्नी की बुरी तरह पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद सभी आरोपियों ने मिलकर शव को पलंग पर लिटाकर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.
मृतका की पहचान डाढ़ा निवासी आराधना कुमारी के रूप में हुई है जिसकी शादी बबन कुमार रावत से हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे. शव देखते ही परिजनों की चीख-पुकार मच गई. हालांकि, परिवार और पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चार साल की बेटी ने खोली हत्या की पोल
इस वारदात की गवाह मृतका की चार साल की बेटी सृष्टि बनी. सृष्टि ने पुलिस के सामने रोते हुए जो बताया, उससे हत्या की पूरी पोल खुल गई. छोटी बच्ची ने बताया, ‘मेरे पापा, दादा, दादी, बुआ और भैया ने मिलकर मम्मी को पहले लाठी-डंडों से पीटा. फिर सबने पकड़कर उनका गला दबाया. जब मम्मी गिर गईं तो सबने मिलकर उन्हें पलंग पर लेटा दिया और गांव की ओर भाग गए.’
Bihar News: 15 लाख और स्कॉर्पियो की मांग कर रहे थे ससुराल वाले
मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2014 में अपनी बेटी की शादी में सब कुछ दिया था. लेकिन दामाद बबन कुमार को बिहार पुलिस में नौकरी मिलने के बाद ससुराल वालों की मांगें अचानक बढ़ गईं. वे लगातार 15 लाख रुपये नकद और एक स्कॉर्पियो की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर आराधना को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
मृतका के भाई राजीव रावत ने बताया कि उनकी बहन ने सुबह फोन पर मारपीट की सूचना दी थी लेकिन जब तक वे खुद पुलिस लेकर पहुंचे तब तक उनकी बहन की मौत हो चुकी थी और घर के सभी फरार हो गए थे.
एक गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी
इस मामले पर बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने जानकारी दी कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य सभी फरार नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है.
Also Read: मौत की अफवाह पर भड़की भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी, रणक्षेत्र बना बिहार का ये शहर
