दशहरा को लेकर सजा बकरा हाट, आसमान छू रहा बकरे की कीमत

दशहरा को लेकर चकाई प्रखंड के विभिन्न साप्ताहिक हाटों में बकरों की जबरदस्त खरीद-बिक्री हो रही है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 28, 2025 5:50 PM

चकाई. दशहरा को लेकर चकाई प्रखंड के विभिन्न साप्ताहिक हाटों में बकरों की जबरदस्त खरीद-बिक्री हो रही है. श्रद्धालु दशहरा के अवसर पर बलि चढ़ाने के लिए बकरे की तलाश में हाटों का रुख कर रहे हैं. प्रखंड के बामदह, बटपार, चतरो, बशुकीटांड, माधोपुर सहित चकाई बाजार में रंग-बिरंगे बकरों की बिक्री हो रही है. कीमतें ज्यादा होने के बावजूद लोग बकरे खरीद रहे हैं. जानकारी के अनुसार, काले रंग के बकरे की सबसे ज्यादा मांग है. ऐसे बकरों की बोली सबसे ऊंची लग रही है. वहीं कुछ लोग बकरे की खरीद तौल के हिसाब से कर रहे हैं. इसके अलावा चकाई बाजार में खस्सी की भी खूब बिक्री हो रही है. खस्सी की बलि नहीं दी जाती, लेकिन लोग दशहरा के खास मौके पर खस्सी भी खरीद रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है