एएनएम की कार्यशैली के खिलाफ प्रमुख ने खोला मोर्चा, तबादले की मांग

चकाई रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक और एएनएम के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप मामले के बीच प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने आधा दर्जन एएनएम के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 4, 2025 9:28 PM

चकाई. चकाई रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक और एएनएम के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप मामले के बीच प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने आधा दर्जन एएनएम के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने सीएस को पत्र लिखकर कहा है कि चकाई रेफरल अस्पताल व पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रतिनियुक्त और पदस्थापित एएनएम अक्सर अपने केंद्र से अनुपस्थित रहती है. खासकर पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य उप केंद्र पर स्थिति काफी चिंताजनक है. रेफरल अस्पताल चकाई के प्रभारी व प्रबंधक द्वारा शिकंजा कसा जाता है तो कुछ एएनएम आरोप लगाकर मैनेजर का तबादला करा देते है. रेफरल अस्पताल चकाई में लगातार 1 वर्ष में कई मैनेजर का तबादला हुआ है, जो जांच का विषय है. यहां पदस्थापित कुछ एएनएम व अन्य लोग नेता बने हुए हैं. जिसमें सोनम कुमारी मोहबदिया, छोटी कुमारी डढ़वा, अनुपम कुमारी बाघपत्थर, खुशबू कुमारी डढ़वा, संगीता कुमारी माधोपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में पदस्थापित हैं. ये सभी एएनएम महिला होने का फायदा उठाकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं तथा मैनेजर और प्रभारी पर दबाव बनाकर झूठा आरोप लगाते रहते हैं. इसके चलते मैनेजर का लगातार तबादला हो रहा है जो जांच का विषय है. पत्र में चकाई के वर्तमान स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन कुमार मिश्रा की छवि को ईमानदार व स्वच्छ बताया गया है साथ ही जांच के उपरांत सभी एएनएम का तबादला चकाई प्रखंड से करने की मांग की गयी है ताकि चकाई प्रखंड में कार्यरत एएनएम की मोनोपोली समाप्त हो सके तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके. प्रमुख ने यह भी कहा है कि पूर्व में भी मेरे द्वारा कई बार पंचायत स्तरीय उप स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम के अनुपस्थित रहने के संबंध में पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसका खामियाजा पंचायत स्तरीय ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है औऱ उन्हें स्वास्थ्य सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है