170 मरीजों का किया गया निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन

मोतियाबिंद व नेत्र की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आत्मबल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता की ओर से संचालित भगवान महावीर हास्पिटल लछुआड़ में शानिवार व रविवार को दो दिवसीय मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:03 AM

सिकंदरा. मोतियाबिंद व नेत्र की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आत्मबल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता की ओर से संचालित भगवान महावीर हास्पिटल लछुआड़ में शानिवार व रविवार को दो दिवसीय मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया गया. अस्पताल प्रबंधक अनिल पाठक ने बताया कि इस सत्र में लगभग दो हजार नेत्र पीड़ित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिन शनिवार को 81 एवं दूसरे दिन सोमवार को 89 नेत्र पीड़ित मरीजों का आपरेशन किया गया. अनिल पाठक ने बताया कि इसके पूर्व इस सत्र में 661 लोगों के आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है. शिविर में कोलकाता के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष बसक, डॉ. तापस घोष, डा.सुदीप सेन के द्वारा किया गया. चिकित्सकों की टीम में सुब्रतो मंडल, सोरीफुल अली समेत दर्जनों कर्मी मरीजों के आपरेशन के लिए लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि इस माह में 18, 24, 25 व 26 जनवरी को भी आपरेशन निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के पूर्व मरीजों का रजिस्ट्रेशन व जांच किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है