नगर परिषद क्षेत्र में करायी गयी फागिंग

शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए बीते शनिवार की शाम नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग करवायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 15, 2025 9:12 PM

जमुई. शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए बीते शनिवार की शाम नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग करवायी गयी. नगर परिषद के कर्मियों द्वारा वार्ड संख्या 22 महाराजगंज, वार्ड संख्या 19 कृष्णापट्टी मुहल्ला सहित अटल बिहारी चौक, सब्जी मंडी में फागिंग करवायी गयी. बताते चलें कि बढ़ती गर्मी के कारण शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस मौसम में मच्छर के काटने से लोग डेंगू, मलेरिया के चपेट में आकर बीमार हो जाते हैं. नगर परिषद के लोगों की मानें तो नगर परिषद को प्रतिदिन फागिंग करानी चाहिए ताकी मच्छर जनित बीमारी से लोग बच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है