18 से 29 जून तक होगा एफएलसी कार्य
प्रथम स्तरीय जांच के दौरान प्रत्येक गतिविधि की होगी वेबकास्टिंग
जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीनवीन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव के अंतर्गत ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) को लेकर विस्तार से जानकारी साझा करना था.
हर दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा कार्य
डीएम ने जानकारी दी कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया 18 जून से 29 जून तक सोनपे स्थित ईवीएम वेयरहाउस में होगी. इस प्रक्रिया को ईसीआइएल हैदराबाद की ओर से नियुक्त 13 अभियंता संपन्न कराएंगे. एफएलसी कार्य हर दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा. छुट्टी के दिन भी कार्य जारी रहेगा.
वेबकास्टिंग व निगरानी की सख्त व्यवस्था
पूरे एफएलसी कार्य की वेबकास्टिंग करायी जाएगी, ताकि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर सकें. नियंत्रण कक्ष की स्थापना, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय समेत सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था एफएलसी स्थल पर की गयी है.पारदर्शिता के लिए कड़े प्रावधान
सोनपे स्थित ईवीएम वेयरहाउस में प्रवेश के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य होगा. कार्य के दौरान मॉक पोल के तहत हर उम्मीदवार के नाम पर छह वोट डालने की प्रक्रिया अपनायी जाएगी. मॉक पोल के बाद रिजल्ट और वीवीपैट पेपर स्लिप का मिलान अनिवार्य होगा. इसकी पुष्टि के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी लिये जाएंगे.
प्रतिनिधियों को दी जाएगी सूची की कॉपी
एफएलसी कार्य पूरा होने के बाद प्रमाणित ओके ईवीएम और वीवीपैट की सूची की छाया प्रति सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जाएगी. अभ्यर्थिता वापसी के बाद प्रत्याशियों को भी यह सूची सौंपी जाएगी. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की यह सक्रियता आगामी चुनावों को विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोगात्मक रवैया अपनाने और आयोग द्वारा तय गाइडलाइंस के अनुसार प्रक्रिया को पूरा कराने की अपील की.
बैठक में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
बैठक में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष रामाधीन पासवान, भाकपा नेता गजाधर रजक सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
