ई-रिक्शा पलटने से पांच लोग घायल

झाझा-नरगंजो मुख्य मार्ग में नरगंजो गांव के समीप हादसा

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 14, 2025 10:34 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के झाझा-नरगंजो मुख्य मार्ग में नरगंजो गांव के समीप शनिवार को एक ई-रिक्शा का ब्रेक फेल हो गया. इससे अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया. उस पर सवार एक ही परिवार की दाे महिला व तीन बच्चे घायल हो गये. सभी घायल थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड़ गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. घायल की पहचान 7 वर्षीय आयुष कुमार, 12 वर्षीय खुशी कुमारी, 4 वर्षीय धीरज कुमार के अलावे महिला प्रेमलता देवी ( 50)और रेशमा देवी (30वर्ष)के रूप में हुई. उपस्थित चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया. खुशी कुमारी के पैर की चोट गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल प्रेमलता देवी ने बताया कि अपनी बेटी के घर सिमुलतला जाने के लिए ईएमयू ट्रेन पकड़ने के लिए झाझा रेलवे स्टेशन गयी, लेकिन ट्रेन छूट गयी. इसके बाद बेटे के ई-रिक्शा से सिमुलतला के लिए रवाना हुई. महिला ने बताया कि ई-रिक्शा मेरा बेटा ही चला रहा था. तभी नारगंजो के समीप अचानक ई-रिक्शा का ब्रेक फेल हो गया और ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है