शराब पीकर हंगामा करते पांच लोग व दो वारंटी गिरफ्तार
बीते बुधवार की रात पुलिस द्वारा चलाये गये समकालीन अभियान में शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
सोनो. बीते बुधवार की रात पुलिस द्वारा चलाये गये समकालीन अभियान में शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे इस अभियान में दो वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि केवाली निवासी राजीव रंजन, लखनकियारी निवासी सुनील मंडल और रोहित कुमार, सरधोडीह के राम प्रकाश मंडल और बवन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. ये सभी लखनकियारी और लोहा मोड़ इलाके में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. वहीं, थाना क्षेत्र के चुरहेत गांव से फरार चल रहे वारंटी शिबू ठाकुर और विपिन ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
