कार व ऑटो में टक्कर, चार शिक्षिकाओं समेत पांच घायल
थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह कार और ऑटो की टक्कर में चार शिक्षिका सहित पांच लोग घायल हो गये.
चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह कार और ऑटो की टक्कर में चार शिक्षिका सहित पांच लोग घायल हो गये. वहीं घटना के बाद चंद्रमंडीह पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद सभी को बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं दुर्घटना के बाद कार पर सवार सभी लोग कार को छोड़कर फरार हो गया. घटना के सबंध मे घायल शिक्षिका ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी देवघर एवं जसीडीह से एक ऑटो पर सवार होकर चार शिक्षिकाएं चकाई आ रही थी. इसी क्रम मे सगदनियाडीह के समीप पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो मे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो में सवार नवीन प्राथमिक विद्यालय कंदनी की शिक्षिका खुशबू कुमारी, मध्य विद्यालय उरवा की शिक्षिका स्वाती ठाकुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालागोजी की शिक्षिका स्वाति कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटार पहाड़ी की शिक्षिका सोनी कुमारी घायल हो गई. जबकि घायल टेंपू चालक चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी संजय पासवान है. इधर पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
