अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर चार लोगों पर प्राथमिकी

अवैध विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत विभाग अभियंता ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:43 PM

झाझा. अवैध विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत विभाग अभियंता ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि आंबा गांव निवासी सुरेंद्र यादव व वासुदेव यादव अपने- अपने घर में अवैध तरीके से मीटर बायपास में तार जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहा था. पांडेयडीह गांव निवासी दीनानाथ कुमार, बसंती देवी भी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे. सभी घरों से अवैध तार को जब्त किया गया. बिजली चोरी से विभाग को 38 हजार रुपये राजस्व की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है