गोशाला में लगी आग, मवेशी की मौत, हजारों रुपये का नुकसान
सोमवार देर रात चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर गांव निवासी वार्ड सदस्य हीरा रविदास के घर के पीछे रहे गौशाला में आग लग जाने से एक मवेशी की मौत हो गयी.
अलीगंज. सोमवार देर रात चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर गांव निवासी वार्ड सदस्य हीरा रविदास के घर के पीछे रहे गौशाला में आग लग जाने से एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि पूरा गोशाला जलकर राख हो गया. गोशाला मालिक हीरा रविदास ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे नींद खुली तो देखे कि गोहाल से धुआं निकल रहा है. आनन-फानन में वहां पहुंचे तो देखा कि गोहाल में आग लगी हुई है तभी गोहाल में बंधे तीनों मवेशी को बाहर किया लेकिन तबतक एक मवेशी आग के चपेट में आकर झुलस गया था. जिसे किसी तरह बाहर किया और पशु अस्पताल को बुलाकर इलाज कराने का प्रयास किया लेकिन इलाज के पूर्व ही उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि अगलगी में एक मवेशी, आठ हजार पुआल, खटिया, ,छ्प्पर सहित करीब पचास-साठ हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. उन्होंने घटना की जानकारी सीओ अलीगंज व चंद्रदीप थाना को दे कर मुआवजा दिलाने की मांग की. घटना की सूचना पाकर पहुंचे मुखिया देवनंदन यादव ने बताया पीड़ित को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
