बिजली चोरी को लेकर चार लोगों पर प्राथमिकी

बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार की जा रही है छापेमारी

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 20, 2025 9:32 PM

सोनो. बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को सारेबाद पंचायत में चार घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गयी और चार लोगों पर बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने अपने नेतृत्व में मनाव बल मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, मुरारी कुमार, रामदेव कुमार और अन्य कर्मी की एक टीम बनाकर शनिवार को सारेबाद पंचायत में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. चार उपभोक्ताओं को घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. सारेबाद वार्ड नंबर 10 निवासी अजय कुमार के घर में एलटी तार से सीधा टोका जोड़कर 0.069 किलोवाट बिजली का अवैध उपभोग किया जा रहा था. इससे कंपनी को 7755 रुपये की क्षति हुई. इसी गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी संजय यादव जो उपभोक्ता भी हैं और जिन पर 17268 रुपये का बिल बकाया है उनके परिसर में स्मार्ट मीटर से मेन लाइन में तार छीलकर टोका जोड़ा गया था और 0.138 किलोवाट बिजली की चोरी की जा रही थी. इससे कंपनी को 4365 रुपये का नुकसान हुआ. इसी जगह पर बिन्देश्वरी यादव के आवास परिसर में लखिया देवी उपभोक्ता बनी हुई है. यहां स्मार्ट मीटर से मेन लाइन में तार छीलकर 0.373 किलोवाट बिजली की चोरी की जा रही थी, जिससे कंपनी को 11953 रुपये की क्षति हुई. पड़ोस के ही नारायण यादव के घर में भी एलटी तार से सीधा टोका जोड़कर 0.069 किलोवाट बिजली की चोरी की जा रही थी जिससे कंपनी को 7755 रुपये का नुकसान हुआ. जांच के दौरान नारायण यादव ने टीम को धमकी भी दी कि यदि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया तो वे टीम को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. चारों मामलों में कंपनी को 21633 रुपये की क्षति हुई है. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने सोनो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी में प्रयुक्त तार को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है