पत्नी को भगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के गरभूडील गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 8, 2025 8:57 PM

चकाई. बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के गरभूडील गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि वह सूरत में मजदूरी करता है. उसकी पत्नी करीब एक वर्ष से अपने मायके केलीडीह में रह रही है. पांच मई को मेरा साला फोन कर बताया कि मेरी पत्नी गांव के ही युवक बबलू राय पिता नकुल राय के साथ चली गयी है. उसने पुलिस को बताया कि बबलू राय ने उसे फोन कर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी अब मेरे साथ रहेगी. हल्ला किया तो अंजाम बुरा होगा. बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है