जब्त अनाज लदा वाहन चालक व डीलर पर हुई प्राथमिकी
अवैध अनाज से लदा पिकअप को जब्त करने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि ने वाहन चालक व डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
झाझा. अवैध अनाज से लदा पिकअप को जब्त करने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि ने वाहन चालक व डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में एमओ ने बताया कि तुंबापहाड़ गांव के लाइसेंसधारी राशन दुकानदार सज्जाद आलम की दुकान पर एक वाहन लगा है. जिस पर उनके मजदूर चावल से भरी बोरी वाहन पर लोड कर रहा है. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश कार्रवाई करते हुए चावल लदा वाहन जब्त किया. इसके बाद जांच के लिए डीलर की दुकान पर पहुंचा तो ऑनलाइन भंडार में 4929 किलो चावल एवं 1252 किलो गेंहू प्रदर्शित हो रहा था. जबकि भौतिक सत्यापन में कुल 6250 किलो चावल एवं 1252 गेंहू भंडारित था. जांच में 1321 किलो चावल अधिक भंडारित पाया गया. दर्ज आवेदन के मुताबिक वाहन में 38 बोरा चावल की बात दर्शायी गयी. इस मामले में डीलर और वाहन चालक शिव साह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
