बिजली चोरी को आरोप में छह पर लगा जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

चकाई प्रखंड के माधोपुर विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में डिस्कनेक्टेड स्मार्ट मीटर के जांच तथा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 27, 2025 8:49 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के माधोपुर विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में डिस्कनेक्टेड स्मार्ट मीटर के जांच तथा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान छह लोगों को अपने घरों में चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. कनीय अभियंता पीयूष कुमार द्वारा संबंधित गृहस्वामी पर विभाग को पहुंचे नुकसान की राशि का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता पीयूष कुमार ने बताया कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव में चलाये गये छापेमारी में मणिशंकर पासवान, चिंता देवी, संजय पासवान, राजीव पासवान, रमेश रजक तथा श्रीराम तांती के आवासीय परिसर में एलटी मैन लाइन में टोंका जोड़कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया. जिसके बाद मणिशंकर पासवान पर 11976 रुपया, चिंता देवी पर 17436 रूपया, संजय पासवान पर 24020 रुपया, राजीव पासवान पर 26134 रुपया, रमेश रजक पर 16954 तथा श्रीराम तांती पर 16121 रुपया का जुमार्ना लगाया गया है. साथ ही संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विभाग को पहुंची क्षति एवं बकाया बिल का जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत चंद्रमंडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. छापेमारी दल में कनीय अभियंता सहित मानव बल अनिल कुमार पासवान, बबलू पासवान तथा सुमन सिंह सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है